About ACP

राजनैतिक व्यवस्था और प्रशासनिक मशीनरी में व्याप्त हद दर्जे की निरंकुशता और अनुत्तरदायित्व ने आम जन-मानस में कुंठा और आक्रोश को जन्म दे दिया है। पूरी-की-पूरी व्यवस्था को संदेह की दृषिट से देखा जाना एक विवशता हैं।

कोटि-कोटि स्वतन्त्रता सेनानियों ने स्वप्न में भी नहीं सोचा रहा होगा कि, आम जन-जीवन और व्यवस्था को बेहतर बनाने की सौगन्ध खाने वाले नेतागण, ऐसी अराजक सिथति उत्पन्न कर देंगे कि नैतिक मूल्यों-सिद्धान्तों और सत्य आचरण एवं सादगी के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास का लोप हो जायेगा ।

आज जिस प्रकार से सामाजिक-नैतिक, मूल्य नष्ट-भ्रष्ट हुये हैं, इसमें कोर्इ भी सत्य के प्रति निष्ठावान व्यकित सहज जीवन नहीं जी सकता है।

इन्हीं स्तिथियों-परिस्तिथियों में बदलाव के लिये, व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन के लिये आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी की स्थापना की गयी है।

समय का चक्र एक ऐसे नये भारत को जन्म देने की तैयारी कर चुका है जहाँ पर सत्य, नैतिक मूल्यों, सदाचार-सादगी और प्रार्थना के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा और विश्वास, स्वभाव में ही दृषिटगोचर होंगे। नियति ऐसी सम्भावनाओं और परिसिथतियों को स्वत: जन्म देने को व्याकुल है। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी को ऐसा वातावरण तैयार करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के गठन में तीन प्रमुख उदघोषणायें स्वत: ही उदधृत हुर्इ हैं, हमें सतत उनका स्मरण रखना है-

1.We are team, We are Founder.

2.न गलत करेंगे, न गलत बर्दाश्त करेंगे।

3.हम कार्यशाला खोलेंगे, सांसद और विधायक बनायेंगे, जो आगे चलकर भ्रष्ट व्यवस्था को बदल देंगे।

समय की माँग है इस देश में विश्वास और नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना हो, ताकि लोगों को एक बार फिर से उम्मीद हो जाये कि राजनीति सदैव जनता की सेवा के लिये है।

इन्हीं विचारों से अभिभूत और परिपुष्ट एक आदर्श व्यवस्था और समाज की स्थापना के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, और आदर्शवादी काँगे्रस पार्टी का जन्म ही उस विश्वास को, विचार को जागृत करने, विस्तार देने के लिए ही हुआ है।लोक तन्त्रात्मक व्यवस्था में, व्यवस्था परिवर्तन के लिये, सत्ता में भागीदारी जरूरी है, सत्ता प्रापित के लिये चुनावी राजनीति में विजय जरूरी है, हम सभी चुनावी राजनीति में विजय के लिये विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ सतत कार्य करेंगे।

आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के सिद्धान्त, नीतियाँ, उद्देश्य और लक्ष्य

सिद्धान्त (Principles)

हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के लोग विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे।
हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के लोग, समाजवाद, पंथ निरपेक्षता और लोकतन्त्र के सिद्धान्तों के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे।
हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के लोग, भारत की सम्प्रभुत्ता , एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखेंगे।

नीतियाँ (Policies)

हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में, किसी भी प्रकार की हिंसा को प्रोत्साहित नहीं करेंगे।
हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में, किसी भी प्रकार की हिंसा में भाग नहीं लेंगे।
हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में किसी भी प्रकार की हिंसा को उत्तेजित नहीं करेंगे।
हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराये जाने वाले निर्वाचननिर्वाचनों में भाग लेंगे।

लक्ष्य (Aims)

आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में हमारा लक्ष्य होगा कि भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यकित को भरपेट भोजन मिलता रहे।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में हमारा लक्ष्य होगा कि बेरोजगारी दूर हो और प्रत्येक व्यकित को काम, वस्त्र और मकान मिल सके।
हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के लोग, सब प्रकार की साम्प्रदायिक एकता और सौहार्द को अक्षुण्य बनाये रखने की दिशा में कार्य करेंगे।
हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के लोग, भारत देश में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध हैं, भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये हम प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के लोग, संविधान सम्मत प्रत्येक सम्भव प्रयास करेंगे कि भारत में सदाचार और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहन मिले, सभी नागरिक जन प्रार्थना में विश्वास करें।