सम्बद्धता

सादर अभिवादन, प्रणाम, शुभकामनायें !
आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी में आपका हार्दिक स्वागत है, हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके जुड़ने से पार्टी को गति मिलेगी, स्मरण रहे सम्बद्धता निःशुल्क है किन्तु सदस्य्ता सशुल्क है । सदस्य्ता शुल्क दो वर्ष के लिये पचास रुपये देय है किन्तु ऑनलाइन सदस्य्ता में 53.55 रुपये( तिरपन रुपये पचपन पैसे देय होगा ) देय होंगे । वेबसाइट में दिये गये लिंक “सदस्य बनें” पर जाकर ऑनलाइन सदस्य बन सकते हैं । सम्बद्ध व्यक्ति के अधिकार , कर्तव्य और दायित्व न्यून एवं सीमित हैं , यदि आप पार्टी सम्बंधित किसी उत्तरदायित्व निर्वहन के लिये उत्सुक अथवा अभिप्रेरित हैं तो आपके लिये सशुल्क सदस्य्ता ही ग्रहण करना यथोचित और नियमानुकूल होगा, शेष आपके चयन पर निर्भर है , हम आपके चयनित विकल्प का सम्मान करते हुये आपका बार-बार स्वागत करते हैं..