प्रेस विज्ञप्ति – 24 मार्च 2018

प्रकाशनार्थ प्रेस विज्ञप्ति
किसी भी राष्ट्र के राष्ट्रनिर्माता महापुरुषों के प्रति विद्धेष और कटुता का फैलाव राष्ट्र के नागरिकों के वैचारिक और नैतिक पतन का आरम्भ है, और इस अधोगति उन्मुख वैचारिक और नैतिक पतन को रोकनें के लिये आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि कार्यक्रम का सार्वजनिक आयोजन किया गया और अब प्रत्येक वर्ष इसी तरह किया जायेगा, कार्यक्रम के औचित्य पर पूछे गये सवाल के जवाब में आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी नें यह बातें कहीं, आगे उन्होंने कहा कि चूँकि केंद्र और राज्य की सत्ता में बैठे लोग महात्मा गांधी के प्रति दोषपूर्ण पूर्वाग्रह से क्लान्त हैं इसीलिये वे कुतर्की विमर्श के सहारे देशवासियों के मन में राष्ट्र निर्माता महापुरुषों के खिलाफ विशेषतया पंडित नेहरू और महात्मा गांधी के खिलाफ जहर आरोपित कर रहे हैं . आगे श्री त्रिपाठी नें कहा कि आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी पंडित नेहरू और महात्मा गांधी के खिलाफ तैयार किये जा रहे अनर्गल आक्षेपों से लडनें का मन बना चुकी है इसी क्रम में “महात्मा गांधी के विषय में आम जन-मानस के विचार के नाम से एक संकलन पुस्तिका प्रत्येक वर्ष गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रकाशित किये जानें का निर्णय लिया गया है . ज्ञात हो कि आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी द्धारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक सार्वजनिक पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन चित्रगुप्त छात्रावास परिसर फैजाबाद में किया गया था जिसमें स्वतत्रता सेनानी परिषद फैजाबाद के मनोज मेहरोत्रा समाजसेवी विनोद तिवारी, दीनानाथ पाण्डेय,सभाजीत  द्धिवेदी, विनय सिंह, प्रभात सिंह, एकलाख अहमद, ज्योति श्रीवास्तव, अधिवक्ता गण प्रेम शरण , रविचंद , गिरीश तिवारी , मनोज सिंह , पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरेन्द्र स्वामी, महासचिव हरीश सिंह , कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सचिव गण सैय्यद नेवाजिश हुसैन,  प्रमोद पाण्डेय, डा. इंदु कुमार, विश्वप्रताप सिंह यादव,  आनंद कुमार द्धिवेदी,  राजीव कुमार सिंह, सुरेश चन्द्र पाण्डेय राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य बैजनाथ चौधरी,  हरिशंकर शुक्ला, राकेश तिवारी, रवि सिंह, सरिता श्रीवास्तव,  राजकुमार जायसवाल, सैय्यद मोहम्मद अब्बास जैदी, ध्रुवराज सिंह, मानस सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय अयोध्या विधान सभा प्रत्याशी रहे डॉ. रिपुंजय सिंह, बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी रहे अनिल रावत, छात्र नेता महर्षि द्धिवेदी,   के साथ शिवदयाल तिवारी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय व अन्य दर्जनों गणमान्य नागरिकों नें महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किये 

Share this post

Post Comment