प्रेस विज्ञप्ति: दलितों के घर को पिकनिक स्पॉट ना समझे भाजपा

आज दिनांक 3 मई 2018 को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित की गई बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान पर विस्तृत समीक्षा की गई पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री हरीश कुमार सिंह ने कहा की भाजपा के नेताओं द्वारा दिखाया जा रहा दलित प्रेम मात्र छलावा है जिन घर के दलित के घर माननीय मुख्यमंत्री महोदय भोजन करते हैं वह व्यंजन उस दलित के यहां उस दिन बना ही नहीं होता जिन बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है वह उसके घर है ही नहीं श्री सिंह ने कहा की दलित प्रेम को प्रदर्शित करने मैं कई दिनों तक उस दलित का एवं पूरे गांव की दिनचर्या अस्त व्यस्त रहती है जिससे उसकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित रहती है कुछ दिन के लिए वह दलित परिवार स्वयं अपने ही घर का मेहमान हो जाता है और दूसरे लोग उसके घर को अपने कब्जे में ले लेते हैं वह समझ ही नहीं पाता है कि इस आयोजन का उसको एवं उसके परिवार को वर्तमान एवं भविष्य में क्या लाभ होगा इसी क्रम में श्री सिंह ने कहा कि एक राजा की सोच यह नहीं होनी चाहिए कि वह अपना रहन सहन गरीब एवं दलित जैसा बनावे बल्कि सोच ऐसी होनी चाहिए की सभी दलितों का सभी गरीबों का खान पान रहन सहन शिक्षा दीक्षा आदि की व्यवस्था एक राजा जैसी हो सेल्फी खिंचवाने मात्र से किसी दलित किसी गरीब का भाग्योदय नहीं होने वाला है यदि वास्तव में भारतीय जनता पार्टी दलित हितैषी है तो उनके हित के लिए कुछ करें और फर्जी दिखावा से बचें बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजीव सिंह श्री सुरेश पांडे श्री राजकुमार जायसवाल श्रीमती डॉ इंदू सिंह श्री प्रमोद पांडे ने संबोधित किया बैठक में अनिल कुमार रावत सय्यद अब्बास संजय प्रजापति डॉ रिपुंजय सिंह दीपक वर्मा संदीप विनोद पांडे नन्हे सिंह सहित अन्य लोग सम्मिलित हुए

Share this post

Post Comment