प्रेस विज्ञप्ति दिनांक २२ जून २०१८ – छत्तीस गढ़ पुलिसकर्मी आंदोलन पर पार्टी का स्टेंड

फैजाबाद /21छतीसगढ़ राज्य में पुलिस वालों की समस्याओं को लेकर उनके परिवारीजनों द्धारा की जा रही मांगों का समर्थन आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी करती है पार्टी की छतीसगढ़ राज्य इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम को यह निर्देश दिया गया है की वे आन्दोलन पर पूरी तरह नजर रखें और अपनी टीम के साथ सभी संभव सहयोग आन्दोलन कारियों के प्रति समर्पित भाव से करें, पार्टी पुलिस परिवारीजनों के साथ है, हम उनकी पीड़ा समझते हैं, पुलिस भी व्यवस्था और समाज का एक आवश्यक अवयव है, उनके साथ अन्याय, ज्यादती और भेद-भाव होंना, दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें हर तरह का उचित संसाधन और मानदेय मिलना ही चाहिये, पुलिस जन समाज के प्रहरी हैं, यदि उन्हें शांति – संसाधन और अनुकूल परिस्थितियाँ नहीं मिलेंगी तो समाज में एक नये प्रकार का अवसाद व्याप्त होगा, जिसके परिणाम समाज के लिये घातक सिद्ध होंगे

प्रजातंत्र में सबको अपनी बात रखनें का अधिकार है फिर पुलिस परिवारीजनों के द्धारा चलाये जा रहे आन्दोलन को दबानें का प्रयास क्यों किया जा रहा है, आँख मूँद लेनें और आन्दोलन के प्रति अनजान बननें के बजाय छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह को चाहिये की वे अविलम्ब आंदोलित पुलिस परिवारी जनों से भेंटकर उनकी मांगों का तत्काल निस्तारण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें जिससे छतीसगढ़ राज्य में पुलिस परिवारी जनों में भी सुख-शांति की बहाली हो सके और वे भी सुरक्षा-संरक्षा का अनुभव कर सकें .

सोशल मीडिया में इस आशय का एक पत्र वायरल हुआ है की किन्हीं पुलिस कर्मी महोदय नें उच्चाधिकारियों से दरख्वास्त की है की मेरी पत्नी पुलिस परिवारीजनों द्धारा चलाये गये आन्दोलन में भाग न लेनें की मेरी विनती मान नहीं रही है और अब मुझे बल प्रयोग करनें की अनुमति दी जाये जिससे मै उसे आन्दोलन में भाग लेनें से जबरन रोक सकूं, हालात ये बताते हैं की स्थितियां गंभीर हैं और पुलिस जनों पर उच्चाधिकारी जबरन दबाव बनाये हुये हैं इन परिस्थितियों में एक गहरा सामाजिक अवसाद जन्म ले सकता है जिसके परिणाम भयावाह होंगें इस लिये यह जरूरी है की पुलिस परिवारी जनों की सभी जायज मांगों को तत्काल मान लिया जाये

इसी क्रम में मैं छतीसगढ़ राज्य के महासमुंद क्षेत्र से निर्वाचित इकलौते निर्दलीय विधायक श्री विमल चोपड़ा के साथ हुयी क्रूरतम पुलिसिया मारपीट पर खेद व्यक्त करते हुये न्यायिक जांच की मांग करता हूँ, अशांत और समस्याग्रस्त राज्य छतीसगढ़ में यदि निर्वाचित जन-प्रतिनिधि के जान-मानं-शान की सुरक्षा नहीं हो पा रही है तो आम आदमी के दुष्कर जीवन का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है, पार्टी श्री चोपड़ा के साथ है और उनके हर तरह के संघर्ष का समर्थन करती है

Share this post

Post Comment