ACP Resolution राजनैतिक परिदृश्य

आज भारतीय उपमहाद्वीप (सम्पूर्ण एशिया) में सशक्त देश के रूप में, वैशिवक फलक पर चमकते हुऐ देश भारत की जो वर्तमान स्थिति – परस्थिति है, उससे हम सब भली प्रकार से परिचित हैं। राजनैतिक व्यवस्था और प्रशासनिक मशीनरी में व्याप्त हद दर्जे की निरंकुशता और अनुत्तरदायित्व ने आम जन-मानस में कुंठा और आक्रोश को जन्म दे दिया है। पूरी-की-पूरी व्यवस्था को संदेह की दृषिट से देखा जाना एक विवशता हैं।
आदरणीय महापुरुषों ”लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार बल्लभभार्इ पटेल, सरोजनी नायडू, बी0आर0 अम्बेडकर, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, डा0 राजेन्द्र प्रसाद, सी0 राजगोपालाचारी, कामराज, मोरारजी देसार्इ और महान क्रानितकारी चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, बटुकेश्वर, ऊधम सिंह, अशफाक उल्ला खाँ एवं कोटि-कोटि स्वतन्त्रता सेनानियों ने स्वप्न में भी नहीं सोचा रहा होगा कि, आम जन-जीवन और व्यवस्था को बेहतर बनाने की सौगन्ध खाने वाले नेतागण, ऐसी अराजक स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि नैतिक मूल्यों-सिद्धान्तों और सत्य आचरण एवं सादगी के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास का लोप हो जाये।
आज जिस प्रकार से सामाजिक-नैतिक, मूल्य नष्ट-भ्रष्ट हुये हैं, इसमें कोर्इ भी सत्य के प्रति निष्ठावान व्यकित सहज जीवन नहीं जी सकता है।
इन्हीं सिथति-परिसिथतियों में बदलाव के लिये, व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन के लिये आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी की स्थापना की गयी है।
समय का चक्र एक ऐसे नये भारत को जन्म देने की तैयारी कर चुका है जहाँ पर सत्य, नैतिक मूल्यों, सदाचार-सादगी और प्रार्थना के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा और विश्वास, स्वभाव में ही दृषिटगोचर होंगे। नियति ऐसी सम्भावनाओं और परिसिथतियों को स्वत: जन्म देने को व्याकुल है। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी को ऐसा वातावरण तैयार करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के गठन में तीन प्रमुख उदघोषणायें स्वत: ही उद्धृत हुर्इ हैं, हमें सतत उनका स्मरण रखना है-
1.We are team, we are founder.
2. न गलत करेंगे, न गलत बर्दाश्त करेंगे।
3. हम कार्यशाला खोलेंगे, सांसद और विधायक बनायेंगे, जो आगे चलकर भ्रष्ट व्यवस्था को बदल देंगे।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के लिये यह केवल उदबोधन या केवल एक राजनीतिक नारा नहीं है बलिक यह आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी का पूरा राजनीतिक दर्शन है और इस दर्शन के पुण्य प्रकाश में पूरी-की-पूरी राजनीतिक सामाजिक व्यवस्था को बदलने के लिये आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी कृत संकल्प है। हम सभी प्रकार के व्यकितगत आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं और पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर महर्षि अरविन्द, महामना मदन मोहन मालवीय और स्वामी विवेकानन्द के स्वप्न के भारत का निर्माण करने के लिये अपने आपको समर्पित करते हैं। समय की माँग है इस देश में विश्वास और नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना हो, ताकि लोगों को एक बार फिर से उम्मीद हो जाये कि राजनीति सदैव जनता की सेवा के लिये है। इन्हीं विचारों से अभिभूत और परिपुष्ट एक आदर्श व्यवस्था और समाज की स्थापना के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, और आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी का जन्म ही उस विश्वास को, विचार को जागृत करने, विस्तार देने के लिए ही हुआ है।
राजनैतिक अधिदेश
–उत्तर प्रदेश​ ​विधानसभा​ ​आम चुनाव 2017 में हम अपनी सशक्त उपसिथति दर्ज कराने के लिए मजबूती से प्रयास करेंगे​ ​
। ​ ​बिना किसी गठबन्धन राजनीति का सहारा लिये हमें अपनी आश्चर्यजनक उपस्थिति देश में दर्ज करानी है ।
हमें व्यापक स्तर पर प्रतिबद्धता के साथ सतत रूप से कार्य करते रहना है जिससे हम अपने लक्ष्य की ओर सधे कदमों से आगे बढ़ते रहें। यह अनिवार्य है कि हम यह सुनिशिचत करें कि भारत के प्रत्येक राज्य में आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा, ठोस स्थानीय जनहित कार्यों द्वारा जनमानस को यह महसूस कराया जाये कि हमारा दृषिटकोण राष्ट्रीय है। प्रत्येक कार्यकर्ता व सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह पार्टी के संगठनात्मक आधार को मजबूत बनाये। हमें अपने को प्रभावी और राष्ट्रीय बनाने के क्रम में, विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं का पता लगाना और उनका निराकरण करना होगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग न तो अपने आप को अलग-थलग महसूस करें और न ही उनका व्यापक राष्ट्रीय राजनीतिक दृषिट कोण संकुचित होने पाये।
सब तरफ, सभी लोगों में, मौजूदा व्यवस्था के प्रति ऊब है, बदलाव की चाहत है, किन्तु असंगठित है, अस्थार्इ है, हमें उन सभी को विश्वास में लेकर संगठित करना होगा, व्यवस्थागत परेशानियों के प्रति आम जनमानस में चल रहे आक्रोश को चिर स्थार्इ बनाना होगा, उनके उबाल और ऊर्जा को सकारात्मक बदलाव की दिशा के लिये प्रेरित करते हुये, उन्हें अपने साथ लाना होगा, हम उन्हें प्रेरित करेंगे, राजनीतिक क्षमता से परिपूर्ण, दूर-दृषिट वाले सच्चे, सरल, नैतिक और आस्थावान, गैर-आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यकित का चुनाव करने के लिये, वोट देने के लिये, समर्थन देकर विजयी बनाने के लिये।
लोक तन्त्रात्मक व्यवस्था में, व्यवस्था परिवर्तन के लिये, सत्ता में भागीदारी जरूरी है, सत्ता प्रापित के लिये चुनावी राजनीति में विजय जरूरी है, हम सभी चुनावी राजनीति में विजय के लिये विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ सतत कार्य करेंगे।
सार्वजनिक एवं व्यकितगत जीवन में र्इमानदारी

आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी, सार्वजनिक एवं व्यकितगत जीवन में र्इमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के प्रति प्रतिबद्ध होकर कार्य करेगी। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी न केवल नैतिक मूल्यों और सिद्धान्तों तथा सदाचार और सादगी को प्रोत्साहन देती है अपितु उसे र्इमानदारी से अमल में लाये जाने के लिये कार्य करेगी।
झूठ-फरेब, कुतिसत आचरण में लिप्त, अत्यधिक धनार्जन करने वालों, अनैतिकता को प्रोत्साहन देने वालों पर, बाध्यकारी अंकुश लगाये जाने के लिये प्रतिबद्ध रूप से कार्य करेंगे।
बढ़ती भोग-विलास की वृत्ति और व्यकितयों के बीच गहरी होती आर्थिक विषमता की खार्इ एक बड़े सामाजिक अवसाद को जन्म देती है जिस कारण से आपराधिक मनोवृत्ति को बढ़ावा मिलता है, और परिणिति के रूप में अन्यान्य अपराधिक घटनायें गम्भीर समस्या के रूप में सामने हंै, इन सबके उन्मूलन के लिए, सार्वजनिक एवं व्यकितगत जीवन में र्इमानदारी की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध रूप से कार्य करेंगे।
प्रशासनिक एवं राजनैतिक तथा सामाजिक सुधार

देश, प्रदेश व जिलों की प्रशासनिक व्यवस्था, जनता के प्रति जवाबदेह होने के बजाय सत्ता के प्रति समर्पण में ज्यादा उत्सुक रहती है। प्रशासनिक व्यवस्था निष्पक्ष भाव से कार्य करने की तुलना में, सत्ता और रसूख को संरक्षण देने, निरीह-निर्बल को आवाज न उठाने देने जैसे कृत्यों को करने में, ज्यादा मशगूल है। विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व समर्थकों, सदस्यों का मनोबल तोड़ने, उन्हें अनायास हैरान-परेशान करने में प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग किया जाता है। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक जवाबदेह, पारदर्शी समान दृषिटकोण वाला, निरपेक्ष और निष्पक्ष बनाने के प्रति संकल्पबद्ध है।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी शुचिता, संयम और सादगी-पसन्द, राजनीतिक अन्र्तदृषिट वाले, आस्थावान, कर्मयोगियों को राजनीतिक क्षेत्र में प्रश्रय देने, अवसर देने के प्रति सिलसिलेवार ढंग से कार्य करेगी जिससे भारतवर्ष में एक नये तरह का राजनीतिक सुधार हो सके।
भारत में अमीरी-गरीबी की खार्इ और आर्थिक विषमता तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण एक बड़ी आबादी मूल-भूत सुविधाओं, अधिकारों से वंचित है, हम आर्थिक, सामाजिक समता के लिये प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
नैतिक मूल्यों और सिद्धान्तों में क्षरण के कारण विशेष प्रकार की उत्तरदायित्व हीनता और ”हम सही हैं-इतना तो चलता है। की आपराधिक मनोवृत्ति में इजाफा हुआ है। हम अपने आचरण और कार्य पद्धति से नैतिक मूल्यों और सिद्धान्तों की पुर्नस्थापना के लिये प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
सभी प्रकार के समूहों में, व्यकितयों में अनुशासन हीनता व असहिष्णुता बढ़ने की प्रवृत्ति आम हो चुकी है, ”चलता है जैसे आचरण ने पूरी व्यवस्था को गैर जिम्मेदार बना दिया है, मजबूत भारतीय जीवन पद्धति और सामाजिक व्यवस्था का बंटाधार हुआ है, ”न गलत करेंगे न गलत स्वीकार करेंगे। के उदघोष वाक्य में प्रतिबद्धता के साथ विश्वास रखते हुये, सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत के पुनरूत्थान के लिये मजबूती से कार्य करेंगे।
लिंग, साम्प्रदाय, जाति, क्षेत्र, भाषा, धर्म, वर्ण के आधार पर भेदभाव न हों, परस्पर सदभाव और समरसता का विकास हो सके, अवसर की समान उपलब्धता हो, जैसी सामाजिक व्यवस्था के उदभव और विकास के लिये संकल्पबद्ध होकर कार्य करेंगे।
रक्षा सौदों और सेना की भूमि के व्यवसायीकरण से सम्बनिधत विशाल घोटाले सामने आये, 2जी स्पेक्ट्रम घोटालों से, नीरा राडिया के बातचीत वाले टेप के खुलासों से यह बात साबित हुर्इ है कि बड़ी कम्पनियाँ और साम्राज्यवादी ताकतें एक बड़ी हद तक हमारी आर्थिक नीति, हमारी विदेश नीति एवं सामरिक नीति को नियनित्रत करती हैं और प्रभावित करती हैं।
व्यवस्था और सरकारें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं। व्यकितगत लाभ के लिए, सार्वजनिक भूमि और संसाधनों पर कब्जा कराने में कार्पोरेट घरानों को मदद कर रही हैं।
मीडिया घरानों और न्यायपालिका से सम्बनिधत व्यकितयों के संलिप्तता की खबरें भी सुर्खियाँ बनी किन्तु फिर भी इनके प्रति विश्वास की कुछ उम्मीदें कायम हैं।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में हम इस पूरे परिदृश्य को बदलने के लिए कार्य करेंगे।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी किसी भी प्रकार के अन्याय, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के खिलाफ है, हम, भ्रष्टाचार अनुत्तरदायित्व, अन्याय, उत्पीड़न से लड़ने के लिये, चाहे वह व्यकितगत स्तर पर हो, सरकारी हो, गैर-सरकारी हो, प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। एक स्वस्थ्य-सफल और सर्वहितकारी राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व्यवस्था को जन्म देने के लिये प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
साम्प्रदायिक तथा धृष्ट और दुष्ट तत्वों से संघर्ष

पंथ-निरपेक्षता भारतीय लोकतन्त्र का मुख्य आधार है। किसी भी पंथ अथवा साम्प्रदाय, लिंग, वर्ण, क्षेत्र, भाषा, वर्ग को लेकर व्यकित अथवा समूह के साथ भेद-भाव न हो, बगैर किसी बाधा अथवा प्रोत्साहन के सभी व्यकित और समूह पूरी स्वतन्त्रता से, अपने आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक स्तर को ऊँचा उठा सकें, सभी साम्प्रदाय अथवा पंथ के लोगों को बिना भेद-भाव, उन्नति के समान अवसर प्राप्त हो सके। इन सभी मूल उदघोषणाओं को अमल में लाये जाने के प्रति प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। किसी भी पंथ अथवा साम्प्रदाय के व्यकित अथवा समूह के विरूद्ध, गैर संवैधानिक, भाषायी अथवा क्रियात्मक, कृत्य किये जाने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध हो, एसे प्रावधानों को अमल में लाये जाने के लिये प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। किसी भी पंथ अथवा साम्प्रदाय के व्यकित अथवा समूह के विरूद्ध, किसी भी व्यकित अथवा संस्था व समूह को, उकसाने, घृणा फैलाने, षडयन्त्र करने, अथवा विध्वंसात्मक कृत्य करने की स्वतन्त्रता न हो, ऐसे उपाय किये जाने के प्रति प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। सभी प्रकार के उपद्रवियों, क्रियात्मक अथवा भाषायी हिंसा फैलाने वाले, घृष्ट और दुष्ट तत्वों से निपटने के लिये प्रभावी प्रवाधान सख्ती से अमल में लाये जायें, इसके लिये वैधानिक उपबन्धों के अन्तर्गत संघर्ष करेंगे।
सामाजिक न्याय

आदर्शवादी काँग्रेस पाटी शोषित वर्गों, विशेषत: अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों, अन्य पिछड़े वर्गों तथा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को बेहतर जीवन-यापन के लिये विशेष अवसर प्रदान किये जाने के प्रति संकल्पबद्ध है।
सभी प्रकार का आरक्षित कोटा समय पर और कड़ार्इ से भरा जाये, जो वास्तव में हकदार है उन्हें आरक्षण व्यवस्था का समुचित लाभ मिले, सभी साम्प्रदाय, लिंग, वर्ण, क्षेत्र, भाषा, वर्ग के लोगों के आत्म सम्मान की रक्षा हो, ऐसा परिदृश्य बनाये जाने के लिये कार्य करेंगे।
महिला सशक्तीकरण

हम महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कारगर तौर-तरीकों से कार्य करेंगे। महिलाओं के सामाजिक उत्थान के लिये उन्हें आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाये जाने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक-पारिवारिक स्तर पर महिलाओं को समान स्वतन्त्रता और अधिकार प्राप्त हो इसके लिये सभी आवश्यक उपाय किये जाने के लिये संकल्पबद्ध होकर कार्य करेंगे। महिलाओं का किसी भी प्रकार का मानसिक, सामाजिक, शारीरिक उत्पीड़न न हो, महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा, उन्नति के सामन अवसर मिलें, महिलाओं के साथ समानता का व्यवहार हो, स्ंकपमे थ्पतेज के सिद्धान्त को व्यवहारिक रूप से अमल में जाया जाये, महिलाओं के लिये 33 : प्रतिशत आरक्षण सम्बन्धी विधेयक पास किया जा सके, सभी बिन्दुओं पर र्इमानदारी और पादर्शिता के साथ कार्य करेंगे।
युवा वर्ग

आदर्शवादी काँगे्रस पार्टी के रूप में हम यह विश्वास करते हैं कि भारत के युवाओं की अपराजेय शकित ही नये और मुकम्मल भारत का निर्माण करेगी। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के गठन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। पार्टी के मूल संस्थापकों में 35 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोग 35: से ज्यादा हैं। हम आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी का चेहरा युवा बनाये रखने के प्रति अधिक प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। अपने भविष्य की चिंता के प्रति युवाओं में अवसाद एक गम्भीर समस्या है, आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में, युवाओं के भीतर पनपते गम्भीर अवसाद को खत्म करने की दिशा में व्यापक स्तर पर प्रत्यन करेंगे। युवाओं के भीतर सकारात्मकता को बढ़ाने, युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने, राष्ट्र निर्माण और व्यवस्थागत प्रशासन में युवाओं की समुचित भागीदारी सुनिशिचत करने की दिशा में योजनाबद्ध प्रक्रिया से कार्य करेंगे।
शिक्षा

आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में हम शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता को बनाये रखने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। एक समान स्तर पर एक समान पाठयक्रम के सिद्धान्त को प्रभावी तौर पर अमल में लाने के लिये, कदम उठाये जायेंगे। शिक्षा क्षेत्र के बाजारीकरण पर विराम लगाये जाने के लिये योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेंगे। छात्रों में नैतिकता, सदाचार, अनुशासन, सादगी, संयम का विकास हो सके इस हेतु समुचित माहौल बनाने की दिशा में एवं शिक्षकों के बुनियादी आचार-व्यवहार की निगरानी के लिये स्थार्इ कदम उठाये जाने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। योग्य को योग्यतम अवसर प्राप्त हो इस प्रकार के उíेश्य वाक्य के साथ प्रभावी कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार के शैक्षिक स्तर वाले पाठयक्रम की उपयोगी पुस्तकें न्यूनतम मूल्यों पर बाजार में उपलब्ध हों इस प्रकार की व्यवस्था के लिये प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
अल्पसंख्यक

आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में हम अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये, उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिये, प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। सभी अल्पसंख्यकों को उनके पंथ, वर्ग और सम्प्रदाय के अनुसार जीवन यापन का स्वतन्त्र और निर्बाध अवसर मिल सके, ऐसी कारगर व्यवस्था के लिये प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
आदिवासी

भारत के संविधान में, भारत के प्रत्येक नागरिकों के सम्बन्ध में समान अधिकारों के उल्लेख के उपरान्त भी आदिवासी और आदिवासी क्षेत्र काफी पीछे रह गये हैं।
आदिवासी क्षेत्रों में प्रशासन और विकास के लिये विशेष जिम्मेदारियाँ निर्धारित हैं इसके बावजूद वे अपने अधिकारों से वंचित हैं। इस सिथति को तुरन्त बदले जाने की आवश्यकता है। आदिवासी जनसंख्या को निर्भय और स्वतन्त्र बनाने उनको मुख्य धारा में लाये जाने का सुसंगठित और योजनाबद्ध प्रयास करेंगे। आदिवासी जनसंख्या के पारम्परिक जीवन-यापन के तरीकों, जब तक कि जीवन-यापन के वैकलिपक साधन न उपलब्ध कराये जायें, को बंद न किये जाने के प्रति संकल्पबद्ध हैं।
विकास सम्बन्धी कार्य तब ही किया जायेगा, जब यह सुनिशिचत कर लिया जाये कि आदिवासी जनसंख्या को विस्थापन के लिये पर्याप्त मुआवजा दिया जा चुका है और उनके पुनर्वास की व्यवस्था कर ली गर्इ है। विकास कार्यकलापों में उनकी निरन्तर भागीदारी बढ़ाने के प्रति, उनमें वैधानिक जागरूकता बढ़ाने के प्रति, एक नागरिक के तौर पर उनके नागरिक अधिकारों, कर्तव्यों की बहाली के प्रति, योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेंगे। आदिवासी लोगों और क्षेत्रों तक कल्याणकारी कार्यक्रमों की पहुँच के लिये कार्य करेंगे।
पंचायती राज

एक जानकारी के अनुसार संविधान के भाग प्ग् (पंचायत) तथा प्ग्क (नगर पालिका) ने बुनियादी स्तर पर व्यापक सामाजिक क्रानित ला दी है। स्थानीय स्वायत्त सरकारों की संख्या 3,00,000 संस्थानों के करीब पहुँच गयी है, जिनके आधार पर 32 लाख जन प्रतिनिधि चुने जाते हैं, जिनमें से 12 लाख महिलायें हैं। स्थानीय प्रशासन में जनता की भागीदारी और विकेन्द्रीकरण का ऐसा उदाहरण दुनिया में कहीं नहीं मिलता। जरूरत केवल इस बात की है कि पंचायती राज और नगरपालिका के स्थानीय प्रशासन को केन्द्र में रखकर इन स्वायत्तशाषी संस्थाओं के चुने गये जन प्रतिनिधियों को, प्रशिक्षण दिये जायें, जिससे ये अपने अधिकारों कर्तव्यों के विषय में सही तरीके से जान सकें। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में हम पंचायती राज प्रणाली को और अधिक सशक्त, जिम्मेदार बनाने, पंचायती राज व्यवस्था में चुने गये जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
अयोध्या

अयोध्या, बहुसंख्यक हिन्दू जनसंख्या के गौरव और धार्मिक-सांकृतिक विरासत का केन्द्र बिन्दु है। हम हिन्दू समुदाय और सनातन परम्परा के वाहक व्यकितयों और समूहों से जुड़े इस भावनात्मक तथ्य को स्वीकार करते हैं।
तथापि राम जन्म भूमि बनाम बाबरी मसिजद शीर्षक मुकदमें को आत्म सम्मान से जोड़कर देखा जाना गलत है। आदर्शवादी काँगे्रेस पार्टी के रूप में हम, मुकदमें से सम्बनिधत न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुये, उच्चतम न्यायालय के अनितम निर्णय आने की प्रतीक्षा करेंगे।
6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में हुआ ढाँचा विध्वंस एक शर्मनाक और आपराधिक कृत्य था, इसको करने वालों को दण्ड मिलना चाहिये।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी मुकदमें से सम्बनिधत सभी पक्षकारों का स्वागत करती है कि वे अपने आप शांतिपूर्ण हल की तलाश करें, ताकि व्यथा की भावना को निष्फल किया जा सके।
प्रत्येक परिसिथति में कानून एवं व्यवस्था का पालन हो, इस गम्भीर मुददे का शानितपूर्ण, स्थायी और सर्वमान्य समाधान हो सके, ऐसा माहौल बने, इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगे।
किसी भी प्रकार के विवाद में व्यकित अथवा समुदाय को, किसी भी प्रकार की हानि पहुँचने, पहुँचाये जाने के हम सर्वथा खिलाफ हैं। आदर्शवादी काँगे्रस पार्टी के रूप में हम किसी भी प्रकार की हिंसा अथवा असहिष्णुता को न पनपने देने के लिये वचनबद्ध हैं।
आन्तरिक एवं बाह्य सुरक्षा

राष्ट्र के समक्ष आज आन्तरिक सुरक्षा के प्रति गम्भीर चुनौतियाँ हैं। न केवल आतंकवाद, उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद से गम्भीर खतरा है बलिक व्यापक स्तर पर सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक-दैहिक असुरक्षा भी एक गम्भीर समस्या है। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी सब प्रकार की आन्तरिक सुरक्षा सुनिशिचत करने के लिये पुरजोर तरीके से कार्य करेगी। पुलिस सुधार होने अनिवार्य है इस सम्बन्ध में आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी पुलिस सुधार मसौदे के ब्लू प्रिन्ट को, त्वरित प्रभाव से अमल में लाये जाने के प्रति, र्इमानदारी से कार्य करेगी। पुलिस बल को बढ़ाने, उन्हें और अधिक संयम, अनुशासित, कर्तव्यपरायण एवं शकितशाली बनाने के लिये व्यापक स्तर पर कार्य करेंगे।
यह संकल्प सभी प्रकार के पुलिस बल, अद्र्ध सैनिक बल व अन्य आन्तरिक सुरक्षा से जुड़े पुलिस बल पर, समान रूप से बाध्यकारी होगा।
आज देश गम्भीर संकट से गुजर रहा है। अस्पष्ट सोच, ढुलमुल रवैया और शिथिल कार्य प्रणाली के कारण न केवल आन्तरिक बलिक बाह्य संकट भी गहरा हो गया है। हम हर तरीके के बाह्य संकट से निपटने के लिये पुरजोर ढंग से कार्य करेंगे। ऐसी नीतियों को अमल में लाने की वचनबद्धता है जिससे न केवल सेना का मनोबल बढ़े बलिक वैशिवक धरातल पर हमारी जोरदार उपसिथति दर्ज हो।
सेना-सैनिक और सम्मान तीनों परस्पर एक दूसरे से जुड़े हैं, सम्मान मिलने की गारन्टी ही सैनिक का मनोबल बढ़ाती है, सैनिक होने, सैनिक बनने के प्रति उत्साह और मनोबल बढ़ता है, सैनिक जुटने से सेना असितत्व में आती है। कर्तव्यपरायण, अनुशासित सेना किसी राष्ट्र के होने बने रहने की गारण्टी है, हम सेना का मनोबल बढ़ाने, उन्हें और अधिक अत्याधुनिक बनाने के विषय में, सेवानिवृत्ति के उपरान्त सैनिकों के पुर्नवास और आत्म सम्मान के विषय में पुरजोर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।
जम्मू एवं कश्मीर
“जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।” इस वाक्य की उदघोषणा और मान्यता के प्रति हम संकल्पबद्ध हैं। भारत के सभी भू-भाग में एक समान और संतुलित विकास की अवधारणा को केन्द्र में रखकर, विस्थापित काश्मीरियों को उनके क्षेत्रों में पुनस्र्थापन के लिये योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेंगे।
कश्मीरी युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, देश के अन्य भू-भाग से विशिष्ट और अलग रखे जाने का नजरिया, उनमें एक बड़ी कुंठा, विषाद और अवसाद को जन्म देती है और उनमें अलगाव की भावना बलवती रूप में उभरने का अवसर प्राप्त होता है, अस्तु हम सब प्रकार के सम्भव प्रयत्न करेंगे कि सभी वर्गों के कश्मीरी आवाम में भारतीय राष्ट्रीयता की भावना और अधिक बलवती हो, उनके शैक्षिक, आर्थिक स्तर में व्यापक सुधार हो, उनकी सुरक्षा, आत्मसम्मान, सांस्कृतिक, धार्मिक विरासत की रक्षा हो, ऐसे प्रत्येक सम्भव उपाय किये जाने के प्रति, प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
उत्तर-पूर्व

उत्तर-पूर्व के अरूणांचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आसाम, मेघालय, सिकिकम जैसे राज्य, भारत की समृद्धि सामाजिक और सांस्कृतिक सम्पदा का अभिन्न भाग हैं। अनेक वर्षों से पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों का जीवन हिंसा और अनिशिचतता के दुष्चक्र में लिप्त है।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी, भारत के संविधान में उलिलखित, प्रादेशिक एकता की रक्षा करने के प्रति प्रतिबद्धता से कार्य करेगी। पूर्वोत्तर के राज्यों में शानित बहाली के उपाय किये जाने, इन क्षेत्रों में नियोजित और संतुलित, दु्रत विकास कार्य किये जाने के लिये, प्रत्येक सम्भव उपाय किये जाने के प्रति, संकल्पबद्ध होकर कार्य करेगें जिससे पूर्वोत्तर राज्यों के नागरिकों का पलायन रूके, देश के अन्य सभी भागों से उनके सम्पर्क में तेजी आये, शिक्षा, सुविधा और जीवन स्तर समग्र रूप में विकसित हो; संचार, आवागमन, सुरक्षा की सिथति में व्यापक विस्तार हो, ऐसे सम्भव प्रत्यन करने के लिये प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। पूर्वोत्तर के राज्यों के प्रति, भारत के अन्य भागों में फैली अनभिज्ञता दूर हो ऐसे सभी सम्भव उपाय किये जाने के प्रति संकल्पबद्ध होकर कार्य करेंगे।
जन-लोकपाल बिल

वर्तमान भारतीय परिदृश्य में स्वतन्त्र भारत की तीसरी पीढ़ी देश से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए संकल्पबद्ध है भ्रष्टाचार को मिटाने का सवाल आज देशवासियों के जीवन, रोजगार व बुनियादी हकों की गारन्टी के लिए आवश्यक हो गया है। देश को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त रखने की जन आकाँक्षा मजबूत हुयी है।
आज देश का नागरिक स्वास्थ्य, शिक्षा, खाध और नागरिक अधिकारों से जुड़े जीवन के हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का सामना कर रहा है।
कुछ व्यकितयों के नैतिक पतन से पनपा भ्रष्टाचार एक एैसी सामाजिक त्रासदी को जन्म दे रहा है जिसमें किसी भी व्यकित को, नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता सम्बन्धी विश्वास, दिला पाना एक महान कार्य जैसा है।
यह जरूरी है कि नागरिकों में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें करने की आदत, उन शिकायतों के निराकरण के परिप्रेक्ष्य में की गयी कार्यवाही को सार्वजनिक करने की मांग सम्बन्धी आदत, मजबूती से जड़ें जमाये, जिनसे भ्रष्टाचार विरोधियों का एक मजबूत काकस खड़ा हो।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में हम व्यकित और समूहों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ार्इ के लिये प्रेरित और एकत्रित करेगे।
देश में नख-दँत विहीन सरकारी लोकपाल बिल थोपने की जगह एक प्रभावी जन-लोकपाल बिल पारित हो सके, इस सम्बन्ध में सभी प्रकार के आवश्यक राजनीतिकसामाजिक कार्यक्रम को अमल में लाने के लिये मजबूती से कार्य करेगे।
क्षेत्रीयता के आधार पर उत्पीड़न का विरोध–
क्षेत्रीयता के आधार पर विभाजन करने वाली शकितयों को करारा जवाब आदर्शवादी काँगे्रस पार्टी व्यकित अथवा समूह के किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ है। पिछले कुछ वर्षो में देश के अनेक प्रान्तों में अनिवासी नागरिकों के खिलाफ न केवल मौखिक विषवमन किया गया बलिक शारीरिक-आर्थिक-मानसिक रूप से भी भयभीत करते हुये नुकसान पहुंचाने की भयावाह परिणिति को अंजाम दिया गया।
क्षेत्रीयता, वर्ग और वर्ण के आधार पर चिनिहत करते हुये महाराष्ट्र राज्य की राजनीतिक पार्टी ने भारतीय संविधान का खुला उल्लंघन करते हुये, अनिवासी नागरिकों को जान-माल का नुकसान पहुंचाया, पुलिस-प्रशासन, व्यवस्था, अदालतें और राजनीतिक दल मूकबधिर बने हुये यह सब कुछ नंगा नाच देखते रहे, किस प्रकार से अपने ही देश का वासी अपने मूल अधिकार और सम्मान से च्युत होता रहा, आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी एक बड़े अभियान और कार्ययोजना को अमल में लाने के लिये संकल्पबद्ध होकर कार्य करेगी, जिससे किसी भी भारतीय नागरिक अथवा समूह का क्षेत्रीयता के आधार पर न तो किसी प्रकार का शारीरिक-मानसिक-आर्थिक उत्पीड़न हो और न ही उसे उसके आत्मसम्मान और संविधान सम्मत मूल अधिकार से वंचित होना पड़े।
क्षेत्रीयता के आधार पर विभाजन करने वाली शकितयों को करारा जवाब देने के लिए आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी सँकल्पबद्ध होकर कार्य करेगी।
अप्रवासी भारतीय-

एक मोटे-मोटे अनुमान के आधार पर लगभग साढ़े बारह लाख से अधिक भारतीय नागरिक विश्व के अलग-अलग देशों में काम-धन्धे, रोजी-रोजगार की तलाश में गये हुये हैं, इसके अतिरिक्त लगभग एक लाख बानबे हजार सात सौ ऐसे भारतीय नागरिक विदेशों में बसे हुये हैं, जिनका स्थार्इ आवासप्रवास भारत से इतर विदेश में ही है। भारत के, वे सभी नागरिक जो किन्हीं भी कारणों से विदेशी धरती पर जीवन-यापन कर रहे हैं निश्चय ही वे भारतीय सरकार और व्यवस्था से संरक्षण के हकदार हैं। विदेशों में स्थायी अथवा अस्थायी तौर पर बसे सभी भारतीय नागरिक प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये विदेशी मुद्रा कोष में बढ़ोत्तरी का माध्यम हंै। यह भी एक महत्वपूर्ण देश सेवा है और इस महान कृत्य को नकारा नहीं जाना चाहिये।
अक्सर ही इस प्रकार के समाचार प्रसारित होते हैं कि विदेशों में भारतीय नागरिकों के साथ नस्लभेद सम्बन्धी दुव्र्यवहार किया गया, उन्हें गम्भीर और अमानवीय यातनायें दी गयीं। भारतीय कामगारों को हेय दृषिट से देखे जाने, शारीरिक-मानसिक शोषण किये जाने की घटनाये सुर्खियाँ बनती रहती हैं। हमारी बहनों, बहुओं और बेटियों की स्वाभाविक शील, संकोच और लज्जा को पिछड़ापन कहकर कलंकित किये जाने का कुप्रयास सम्बन्धी शिकायतें भी आम हैं। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी के रूप में हम विदेशी धरती पर अनिवासी भारतीयों पर हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ पुरजोर ढंग से आवाज उठायेंगे।
आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी सभी प्रकार के अनिवासी भारतीय नागरिकों के पक्ष में आवाज उठाने, संघर्ष करने और उन्हें भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की मुख्य धारा में लाने के लिये संकल्पबद्ध होकर कार्य करेगी।