Donation

आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी, सार्वजनिक एवं व्यकितगत जीवन में र्इमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के प्रति प्रतिबद्ध होकर कार्य करेगी। आदर्शवादी काँग्रेस पार्टी न केवल नैतिक मूल्यों और सिद्धान्तों तथा सदाचार और सादगी को प्रोत्साहन देती है अपितु उसे र्इमानदारी से अमल में लाये जाने के लिये कार्य करेगी ।

पार्टी संगठन की राजनैतिक गतिविधियों के लिए ही, दल के कोष का उपयोग किया जा सकेगा यथा प्रचार-प्रसार, दौरा, सम्मलेन,अधिवेशन, बैठक, मीटिंग, प्रेस वार्ता, विज्ञापन, पार्टी संगठन से जुडी आवश्यक वस्तुओं-सामानों की खरीद फरोख्त, किराया, स्टेशनरी, कार्यालय खर्च आदि ।

——-::याचना::——–

आपको उपरोक्त शीर्षक पढ़कर कुछ – न – कुछ अनन्मयस्कता ज़रूर हुई होगी , लेकिन समग्र दृष्टि से देखने पर यह स्पष्ट हो जायेगा कि अपने अन्यान्य कार्य – कलापों के कुछ परिवेश वैशिष्ट्य में कोई भी राजनीतिक दल याचक ही है , अस्तु जब याचना करनी ही है तो उपयुक्त शब्द से परहेज कैसा . आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी एक बड़े प्रायोजन के निमित्त सतत गतिशील है .

राजनीतिक दल  के रूप में पार्टी अन्यों की अपेक्षा लगभग संसाधनहीन है , पार्टी अपने वैचारिक धरातल के बल पर ही आगे बढ़ रही है , तथापि कुछ आर्थिक संसाधनों कि ज़रुरत होती है , इन्ही सत्य वचनों के साथ आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी बिना किसी प्रलोभन और आश्वासन के आपसे सीधी मदद के लिए आशा भरी दृष्टि से देख रही है .

आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी का करेंट अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , नाका फैज़ाबाद (उत्तर प्रदेश) में , खाता संख्या ३३२१९१४१७९१ ( 33219141791 ) के रूप में स्थित है , जिन शुभेच्छु सज्जन से सहजता पूर्वक संभव हो सके , आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते में सीधे ही सहयोग राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते है .

यदि आप ऑनलाइन ही आर्थिक सहयोग करनें को तत्पर हैं तो भी हम आपका सहर्ष स्वागत कर धन्यवाद/आभार ज्ञापित करते हैं|

ऑनलाइन दान देने के लिए कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करे :